Saturday, August 29, 2020

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के खास तरीके

यदि आप इंस्टाग्राम पसंद करते हैं तो इस प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स के महत्व को जानते होंगे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने की कुछ तरीके-

पोस्ट प्रमोट करें
फेसबुक और ट्विटर पर आपको इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करनी चाहिए यूट्यूब,पिनट्रेस्ट और अपनी वेबसाइट पर भी प्रमोट करें इसे पोस्ट वायरल होगी और उसकी रीच बढ़ेगी।
प्रोफाइल को यूनिक स्टाइल दें
इंस्टाग्राम एक विजुअल वेबसाइट है जिसके द्वारा प्रोफाइल को यूनिक और आकर्षक बनाया जा सकता है जितना अच्छा आपका प्रोफाइल होगा उतने ही फॉलोअर्स मिलेंगे।
हैशटैग का चतुराई से इस्तेमाल
इस पर ज्यादातर इंगेजमेंट हैशटैग्स से करना सही होता है इसलिए आप अधिक संख्या में पॉपुलर रिलेवेंट हैशटैग्स का इस्तेमाल करें हैशटैग्स का इस्तेमाल करने से आपका पोस्ट ज्यादा लोग देख पाएंगे जिससे आप के फॉलोअर्स बढ़ने के चांस ज्यादा होंगे।
पोस्ट कैप्शन को बड़ा रखें
पोस्ट कैप्शन बड़ा रखने से आपकी पोस्ट मेकेनिकल नहीं लगेगी आपको रियल यूजर मानकर  लोग ज्यादा संख्या में जुड़ेंगे।
वीडियो और रील पोस्ट करें
इंस्टाग्राम भले ही फोटो प्लेटफॉर्म हो, लेकिन इसमें कॉमेडी और वीडियो भी पसंद किए जाते है तो आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इन सब कॉन्टेंट को आपनाए जिससे आप के पोस्ट को यूजर अधिक पसंद करेंगे जिससे आप के like and followers बड़ेंगे

Instagram par followers khaise badhaye

Instagram par followers badhana ek common goal hai, lekin yeh ek organic aur engaged audience paana bhi zaroori hai. Yahan kuch tips di gayi...