साइबर अपराध #जानकारी ही बचाव !!
आइए आज आपको अवगत करवाते हैं ___फेसबुक फ्रॉड____ से #आजकल आप सभी ने नोट किया होगा या ध्यान दिया होगा कि हमारे फेसबुक अकाउंट #HACK हो रहे हैं और criminal उनसे पैसा मांग रहे हैं !!
यह सब कैसे हो रहा है, कहां से हो रहा है और हमें इससे कैसे बचना है इसके बारे में आपको आज जानकारी दी जा रही है!!
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि जिन लोगों ने आज तक #अपनी फेसबुक आईडी का #पासवर्ड भी चेंज नहीं किया और अपना जो पासवर्ड रखा है या तो मोबाइल नंबर या तो अपना नाम या तो 12345 इत्यादि रखा है!! हम ऐसे बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह सोचते हैं कि हमारी फेसबुक आईडी हैक नहीं होगी ,परंतु आप सभी ध्यान दें कि आपने लास्ट टाइम अपना फेसबुक का पासवर्ड कब चेंज किया और क्या रखा है #बहुत सारे लोगों को तो यह भी पता नहीं होगा कि उनका पासवर्ड है क्या?? इसलिए सबसे पहले, पहला काम यही रहेगा कि आप अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड आज ही चेंज करें और उसको #स्ट्रांग पासवर्ड रखें !!
#स्ट्रांग का मतलब उसमें आप *, #,-,$,%, या कोई अंक या कोई कैप्स लॉक करके ब्लॉक लेटर ,छोटा लेटर अलग-अलग रखें!!
दूसरा यह अपराधी दो तरह के काम करते हैं या तो आपकी फेसबुक आईडी को हैक करेंगे अगर आपने अपना पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो और जो भी लोग आपके फ्रेंड लिस्ट में होंगे उनको मैसेंजर पर चैट करेंगे! और सभी को अलग अलग से, चैट करते उनको बताएंगे कि मेरा एक्सीडेंट हो चुका है या मेरे घर में कोई बीमार है या मैं हॉस्पिटल में हूं और मुझे इमरजेंसी में ₹10000 या ₹5000 या ₹20000 की जरूरत है और जिस आदमी को यह मैसेज जाएगा, अगर वह आपका अच्छा दोस्त हुआ तो कई बार वह बिना आप को फोन किए जाने अनजाने में वह राशि उनके द्वारा बताए गए किसी खाते में या पेटीएम में डाल देगा और बाद में उसको पता लगेगा कि वह तो ठगी का शिकार हो चुका है!!
#इसलिए सबसे पहले अपना पासवर्ड चेंज करिए$$
दूसरी बात आप जो अपना डीपी फोटो लगा रहे हैं उसको गार्ड करिए $$
गार्ड कैसे करना है ? आप डीपी के फोटो को थोड़ी देर तक दबाकर रखें और उसमें निचली और को एक्लेयर बनेगी एक कॉलम नीचे आपको देखेगा, 6 नंबर पर लॉक प्रोफाइल गार्ड (Lock profile guard) का ऑप्शन आएगा!! उस पर क्लिक कर दीजिए और आपकी प्रोफाइल पिक्चर gaurd हो जाएगी !! नहीं तो अपराधी क्या कर सकता है #आपका फोटो copy करेगा, आपके नाम से एक और आईडी फेसबुक पर बनाएगा और आपके ही दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देगा और आपके बहुत सारे दोस्त जाने अनजाने में उस फेसबुक आईडी को आपकी समझ कर और दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेंगे और उसके दोस्त बन जाएंगे और फिर दोबारा ठगी का शिकार हो सकते हैं!!
#तीसरी बात अगर आपकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है और आप उसको प्रयोग कर पा रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसकी सेटिंग में जाकर रिकवरी ईमेल और रिकवरी मोबाइल नंबर बदलना है और उसके बाद अपना पासवर्ड बदल कर स्ट्रांग पासवर्ड रखना है स्ट्रांग पासवर्ड जैसे आपको मैंने पहले भी ऊपर बताया !!
#चौथी बात अगर आपकी फेसबुक आई डी हैक हो चुकी है और उसका रिकवरी ईमेल, रिकवरी मोबाइल नंबर भी बदला जा चुका है और आप उसको प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं तब आपको तुरंत उसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाना या नजदीकी साइबर सेल में जाकर करनी है और कोशिश करना है!! आप यह खुद भी चेक कर सकते हैं कि आपका ईमेल और आपका जो मोबाइल नंबर था उसको बदल दिया गया है, इसके लिए आपको फॉरगेट पासवर्ड की ऑप्शन पर जाएं वहां पर अगर वह मोबाइल नंबर किसी और का दिख रहा है तो आपको समझ आ जाएगी कि मेरी फेसबुक आईडी का ईमेल और पासवर्ड चेंज हो चुका है तो वह बात आप पुलिस अधिकारी को या साइबर सेल के अधिकारी को जरूर बतानी है कि मेरी ईमेल आईडी का पासवर्ड और ईमेल रिकवरी दोनों चेंज हो चुके हैं ताकि उस आईडी को वह अधिकारी फेसबुक के माध्यम से रिपोर्ट करके उस फेसबुक आईडी को डिलीट करवा देगा!!
#पांचवी बात आपको अपनी फेसबुक आईडी को डबल, डबल सिक्योर करना है, सेटिंग में जाकर ही आपको एक ऑप्शन आएगा, आपको यह बताया गया होगा कि आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे करने हैं अगर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन रखेंगे तो आपकी आईडी को कभी भी कोई भी आदमी #HACK नहीं कर सकता !
इस तरह आप अपनी फेसबुक आईडी को सुरक्षित रख सकते है !!
धन्यवाद !!
फेसबुक पेज से जुड़े उसको फॉलो करें, ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें !!https://www.facebook.com/Technology-Gyan-100189775151771/
हमारे yotube chanal से जुड़े https://www.youtube.com/channel/UCqSicqbkmrQUd8dkrPD9EpA